दुनिया भर में इस साल बड़ी संख्या में journalists को क्यों भेजा गया jail, जानिए | वनइंडिया हिंदी

2021-12-10 112

As on December 1, 2021, a total of 293 journalists were lodged in jails of different countries around the world. This has been revealed in the report. Arlene Getz, the editorial director of the committee, wrote that during this period at least 24 journalists were killed in connection with their report, while 18 others were injured. Although this cannot be confirmed yet. whether he was specifically targeted for his work.

एक दिसंबर 2021 तक दुनिया भर में कुल 293 पत्रकार अलग-अलग देशों की जेलों में बंद थे.ऐसा लगातार 6 सालों से हो रहा है जब 250 से ज्यादा जर्नलिस्ट जेल में बंद रहे हैं....कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट यानि की सीपीजे की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.समिति के संपादकीय निदेशक अर्लीन गेट्ज़ ने लिखा है कि इस दौरान कम से कम 24 पत्रकार उनकी रिपोर्ट के संबंध में मारे गए, जबकि 18 अन्य हताहत हुए हैं.हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि क्या उन्हें खास तौर पर उनके काम के लिए ही निशाना बनाया गया था.


#journalist #indianjournalist #foreignjournalist


journalist, indianjournalist, foreignjournalist, jail, cpj, editor, editor in chief, bnn news, the wire, media, digital media, media law, journal, reporter, journalist security, पत्रकार, पत्रकार जेल, मीडिया, मीडिया कानून, संपादक, भारतीय मीडिया, विदेशी मीडिया, द वायर

Videos similaires